दुर्लभ बगला-प्रत्यंगिरा कवच
सभी भाइयो ने पूज्य सदगुरुदेव की सुप्रसिद्ध और अद्भुत ग्रन्थ 'श्मशान भैरवी' में मृगाक्षी द्वारा किया गया छिन्नमस्ता-प्रत्यंगिरा तो याद किया ही होगा और कई भाइयो के मनमे इश दुर्लभ प्रयोग को सिद्ध करने की लालशा भी जागृत हुवी होगी....यहाँ पर छिन्नमस्ता की उस प्रत्यंगिरा कवच तो नही दे रहा हूँ (अत्यंत ही विनाशक होने के कारण और इसका Misuse होने की chances बहुत हैं ) पर वैसा ही प्रयोग बगला-प्रत्यंगिरा दे रहा हूँ जिससे की हर व्यक्ति इस दुर्लभ की अगर कही व्यापार हो तो पूर्ण प्रतिकार कर सके...पर यह प्रयोग भी अत्यंत ही उग्र है...तसर्थ सभी साधकों को निवेदन करता हूँ की अपनी सूझ-बूझ और विवेक से इस प्रयोग को संपन्न करें और करने से पूर्व पूज्य गुरुदेव को सूचित करें।
इस प्रयोग को करने से पूर्व भगवान् शिव की इस वाणी को अपने मनमे अवश्य गाढ़लें ...
“मूर्खेण तु कृते तंत्रे स्वस्मिन्नेव समापतेत् ।
तस्माद्रक्ष्यः सदात्मा वै प्रत्यङ्गिरा नक्वचिच्चरेत ।।
न देयं तस्य मुर्खाणां यः संपूर्ण कुल विनाश कारणं
कथनम् मम नान्यथा ।।“
अर्थात मूर्खो द्वारा प्रत्यंगिरा का प्रयोग करने से उस पर ही उलटा प्रभाव होता है और यह पूर्णतः निश्चित होता है। अतः स्वार्थ और लोभादी से ग्रसित मुर्ख को कभी भी इन प्रयोगों से मजाक नही करना चाहिए। इससे ना केवल अपना बल्कि पुरे कुल का समूल विनाश होता है और मेरे इस कथन में संसय न करो।
1) विनियोग
अस्य श्री बगलाप्रत्यंगिरामन्त्रस्य नारद ऋषिस्त्रिष्टुप छन्दः प्रत्यंगिरा देवता ह्लीं बीजं, हूं शक्तिः ह्रीं कीलकम् ह्लीं ह्लीं ह्लीं प्रत्यंगिरा मम शत्रुविनाशे विनियोगः ।
2) ||ॐ प्रत्यंगिरायै नमः प्रत्यांगिरे सकलकामान् साधय मम रक्षा कुरू कुरू सर्वान् शत्रुन् खादय खादय मारय मारय घातय घातय ॐ ह्रीं फट् स्वाहा ||
ॐ भ्रामरी स्तंभिनि देवी क्षोभिणि मोहिनी तथा ।
संहारिणी द्राविणि च जृम्भिणी रौद्ररूपिणि ।।
इत्यष्टौ शक्तयो देवी शत्रु पक्षे नियोजिताः ।
धारयेत् कण्ठदेशे च सर्वशत्रु विनाशिनीः ।।
ॐ ह्लीं भ्रामरी मम शत्रुन् भ्रामय भ्रामय ॐ ह्लीं स्वाहा।।
ॐ ह्लीं स्तंभिनि मम शत्रुन् स्तम्भय स्तम्भय ॐ ह्लीं स्वाहा।।
ॐ ह्लीं क्षोभिणि मम शत्रुन् क्षोभय क्षोभय ॐ ह्लीं स्वाहा।।
ॐ ह्लीं मोहिनी मम शत्रुन् मोहय मोहय ॐ ह्लीं स्वाहा।।
ॐ ह्लीं संहारिणी मम शत्रुन् संहारय संहारय ॐ ह्लीं स्वाहा।।
ॐ ह्लीं द्राविणि मम शत्रुन् द्रावय द्रावय ॐ ह्लीं स्वाहा।।
ॐ ह्लीं जृम्भिणी मम शत्रुन् जृम्भय जृम्भय ॐ ह्लीं स्वाहा।।
ॐ ह्लीं रौद्रि मम शत्रुन् संतापय संतापय ॐ ह्लीं स्वाहा।।
इयं विद्या महाविद्या सर्वशत्रु निवारिणी ।
धारिता साधकेन्द्रस्य सर्वान दुष्टान् विनाशयेत् ।।
त्रिसन्ध्यामेकसंध्यं वा यः पठेत्स्थिर मानसः ।
न तस्य दुर्लभं लोके कल्पवृक्ष इव स्थितः ।।
यं यं स्पृशति हस्तेन यं यं पश्यति चक्षुषाः ।
स एव दासतां याति सारात्सारमिमं मनुं ।।
।। इति श्री रुद्रयामले शिवपार्वतीसंवादे बगला-प्रत्यङ्गिरा कवचम् ।।
Sabhi log bagla pryatingra kavach m hreem ka prayog Kar rahe hai, aap Hleem la prayog kyu kar rahe hai , Kon sa sahib hai
ReplyDelete